ईद मिलादुन्नबी की रैली का स्वागत कर कांग्रेस ने दिया भाईचारा का संदेश

सिंगरौली
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पर वैढन से रैली निकाली गई जो ढोंटी विंध्यानगर के रास्ते होते हुए इंद्रपुरी कॉलोनी मोड़ पर पहुची। जहा पर कांग्रेस के ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के द्वारा स्वागत समारोह तथा स्वल्पाहार का व्यवस्था कराया गया था।इस मौके पर कांग्रेस से पूर्व महापौर रेनू शाह, ज़िलापंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह , पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज शाह, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जुल्फिकार अली , शीताशरण साकेत , मुख़तार अली करामी , बबलू ख़ान , , शरद पंचोली सहित तमाम नेतागण उपस्थित रहे। वही इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह “ज्ञानू” ने बताया कि भाजपा केवल तोड़ने की राजनीति करती है और हम जोड़ने की, भारत हमेशा से विविधताओं का देश रहा है, तथा यहां पर तरह-तरह के संप्रदाय के लोग रहते हैं इसके नाते हमारा कर्तव्य है कि हम एक दूसरे का आदर करें। और एक दूसरे के मजहब की सम्मान करें।
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब आपस में भाई बंधु है हमें मजहबी दीवार को गिराकर आपसी भाईचारा प्रेम और सौहार्द का वातावरण का निर्माण करना है जिससे कि नफरत बाद को हराया जा सके ।और एक ऐसा समाज का निर्माण हो जिसमें लोग एक दूसरे के प्रति प्रेम और व्यवहार से मिलकर रहे।