मध्य प्रदेश

फिर जिला मुख्यालय की सड़कों पर बिखरी एनटीपीसी की राख, घंटों मशक्कत के बाद साफ हुयी सड़क

 

वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी की बलियरी राख बांध से राख का परिवहन इन दिनों सिंगरौलीवासियों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। नियम तो तमाम है परन्तु उन नियमों को दरकिनार कर राख परिवहन हो रहा है जिसका खामियाजा यहां के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा है। हैवी वाहनों से रात भर मनमाने तरीके से राख का परिवहन किया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार की सुबह देखने को मिल। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पूरी सड़क पर लगभग एक ट्रक राख बिखरी पड़ी थी। नगर निगम सिंगरौली के सफाईकर्मियों की इन दिनों हड़ताल चल रही है जिस कारण पूरे शहर में गंदगी बिखरी पड़ी है ऐसे में सड़कों पर बिखरी राख को साफ करना भी एक चुनौती बन गया है। किसी तरह प्रशासन द्वारा जेसीबी से राख को साफ कराया गया तब कहीं जाकर राहगीरो ने राहत की सांस ली।


ज्ञात हो कि एनटीपीसी के ऐसडाईक बलियरी से राखड़ का परिवहन बरगवॉ क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जगह में किया जा रहा है। इसकी मॉनीटरिंग एनटीपीसी विंध्याचल का प्रबंधन कर रहा है। किन्तु एनटीपीसी प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टर के घोर लापरवाही का खामियाजा बैढऩ शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि बलियरी से लेकर बैढऩ, ताली बिलौजी होते हुये कचनी, परसौना तक जगह-जगह राखड़ सड़कों पर फैला रहता है। इधर यह भी बताया गया कि यह दिनचर्या में आ रहा है जो भविष्य के लिये अच्छे संकेत नहीं हैं। सड़क में कितना भी झाडूू़ लगाये दोपहर के समय यदि धूप खिली तो हवाओं के साथ राखड़ को उडऩे से कोई नहीं रोक पायेगा।फिलहाल जिला मुख्यालय बैढऩ में कोयले के डस्ट के बाद अब तापीय बिजली परियोजनाओं से निकलने वाले धूओं के साथ राखड़ के डस्ट से भी सामना करा पड़ेेगा। यह सब जिला प्रशासन का एनटीपीसी प्रबंधन पर दरियादिली का नतीजा है। जिसको लेकर अब पर्यावरण प्रदूषण का और खतरा मडऱाता दिख रहा है।

बैढऩ शहर एवं जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के ठीक सामने सड़क पर फैले राखड़ को लेकर जहॉ शुक्रवार की सुबह बुद्धजीवियों ने जिला प्रशासन को जमकर कोसा वहीं यह भी सवाल उठाया गया कि प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय अधिकारी इन दिनों गहरी निद्रा में हैं। वे कोल कंपनियों पर शिकंजा कसने से भागते नजर आते हैं।प्रबुद्धजनों ने यहॉ तक कहा कि बैढऩ के नौगढ़ में प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय अधिकारी के रहने का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल रहा है बल्कि दिन ब दिन प्रदूषण तेजी के साथ फैल रहा है। अधिकारी कुंभकरणीय निद्रा में हैं। लोग पर्यावरण प्रदूषण से कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इन दिनों जिला प्रशासन भी इस पर कोई सार्थक पहल नहीं कर रहा है और ना ही एनटीपीसी प्रबंधन पर सख्ती दिखा रहा है। जिससे शहरवासियों में नाराजगी पनपने लगी है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV