आरोग्य भारती प्रांतीय संयोजक ने सुपोषण , स्वास्थ्य पर छात्राओ को किया जागरूक

वैढ़न,सिंगरौली । आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत जिला इकाई सिंगरौली द्वारा रोग से पहले बचाव एवम सुपोषण पर वार्ड 41 गनियारी , बैडन भाग 1 इंडियन चिल्ड्रेन स्कूल गनियारी में प्रांतीय संयोजक डाक्टर आर.डी पाण्डेय ने छात्राओ को अच्छे स्वास्थ्य बनाए रखने के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दिए । वही श्री पाण्डेय ने जीवन को स्वस्थ , सुखद , और अपने उज्ज्वल भविष्य को बनाने के लिए अपने दैनिक दिनचर्या को व्यवस्थित करना होगा और छात्राओ को हमेशा सकारात्मक विचार , अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्पित , लगन , कठिन परिश्रम के साथ खानपान , योग , प्राणायाम इत्यादि छात्राओ को बताया गया वही छात्राओ ने अच्छे स्वास्थ्य , फिट रहने के लिए क्रमश: प्रश्न पूछे । इस मौके पर योग समिति सिंगरौली अध्यक्ष डाक्टर अश्वनी तिवारी , प्रांतीय संयोजक डाक्टर आर.डी पाण्डेय , पत्रकार ओम प्रकाश तिवारी , विद्यालय प्राचार्य जयबली गुप्ता एवम शिक्षक , छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।