मध्य प्रदेश

लावारिश गाय के बछिया की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

 

वैढ़न,सिंगरौली। दिनांक 28/09/2023 को रामलखन जायसवाल पिता धनीलाल जायसवाल साकिन हरीविर्ती थाना जियावन के खैरा बडा गाँव मे बने कच्चे मकान की परछी मे अज्ञात आरोपीगण द्वारा एक लावारिश गाय की बछिया की हत्या कर दिये थे फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीगणो के विरुद्ध विषयांकित अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था विवेचना दौरान उपरोक्त चार आरोपीगणो एवं एक विधि विरुद्ध बालक की संलिप्तता अपराध घटित करने मे पायी गई चारों आरोपीगण एवं एक विधि विवाधित किशोर के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।

उक्त मामले में अप. क्र. 520/2023 धारा 4/9 म.प्र. गौ वंश वध प्रतिशेध अधि. 2004, 4/11 म.प्र. कृषिक पशु परिरक्षण अधि. धारा 429, 120बी भा.द.वि. कायम कर शबीना खातून पति हैदर अली उम्र 30 वर्ष निवासी खैरावडा, मुजफ्फर पिता रहगुद्दीन उम्र 18 वर्ष 06 माह निवासी उमरहर , इब्राहीम पिता इसराईल खान उम्र 20 वर्ष निवासी उमरहर, तौसीफ पिता याकूद्दीन उम्र 18 वर्ष 5 माह निवासी उमरहर, विधि विवाधित किशोर को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा रही है। आरोपीगणो के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही की जा रही है तथा विधि विरुद्ध रूप से अतिक्रमण पाये जाने पर अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही भी करायी जायेगी।

कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र पाठक, उनि यज्ञलाल वर्मा, सउनि तेजबहादूर सिंह सउनि एल.एन. व्दिवेदी, प्रआर. 512 दिलीप तिवारी, प्र.आ. नीरज सिंह, प्रआर 347 आशीष व्दिवेदी, आर. 716 अमित कुमार, आर.565 विपुल पाठक, आर. 768 खुम सिंह, म. आर. 350 नेहा तिवारी का योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV