मध्य प्रदेश

कांग्रेस प्रदेश सचिव के अगुआई में 9 दिन मे कई गांव में पहुंचा जन आक्रोश की सह यात्रा

सिंगरौली विधान सभा के गांव-गांव पहुंच रहा जन आक्रोश का रथ, हो रहा प्रचार प्रसार

सिंगरौली। सत्तारुढ सरकार के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा समूचे मध्य प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा निकालकर सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इसी परिपेक्ष में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के द्वारा सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में 9 दिन में जन आक्रोश यात्रा की सह यात्रा का रथ घूम कर व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है। प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पूरी तरीके से तानाशाही दवाइयां अपना रही है। कांग्रेश के लिए समर्पित भाव से विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के गावों मे जाकर अलख जगाया जा रहा है। भाजपा के गढ़ मे जाकर जनता को काग्रेश से जुडने की पहल की है और इस बार विधानसभा चुनाव में इसका नतीजा सामने आएगा। जनता इस भ्रष्ट सरकार से ऊब चुकी है। बता दे की 9 दिन मे प्रदेश सचिव ने हजारो पांप्लेट और कैलेंडर गाव- गाव पहुचाकर व्यापक प्रचार- प्रसार किया है। जन आक्रोश की सह यात्रा रथ के माध्यम से सिंगरौली विधान सभा क्षेत्र के गावों मे नुक्कड़ के माध्यम से कांग्रेस के लिए जनता से मेल मिला कर सरकार के नाकामियों को गिनाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर जनता को संदेश दिया है।

इधर बता दे की सिंगरौली विधानसभा में लगातार अमित द्विवेदी नेतृत्व में कांग्रेस का जन आक्रोश की सह यात्रा का रथ जिला मुख्यालय बैढ़न सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे पहुचा। जहां पर कांग्रेस संबंधी कैलेंडर एवं पंपलेट का भी वितरण किया गया। बताया जाता है कि कांग्रेस का यह जन आक्रोश यात्रा की सह यात्रा को पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में रवाना किया गया था। तब से यह कांग्रेस का रथ लगातार सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में आम जनमानस के बीच पहुंच कांग्रेस के पक्ष में अपील की जा रही है। बताया जाता है कि ग्राम धोधाबस्ती, गुलरीहा, मुधवानिया, ओरगाई बस्ती, आजाद मोड़,पिपरा कुरंद,आजाद मोड़, सिद्धि खुर्द, कैम्हाडाड, शिवपहरी, काम, तियरा,खटखारिया,छतकरम,अमहरा,महादेवा टोला,मकरोहर, झांसी बाजार , सेमरिया बस्ती ,आजाद मोड, शिवपहरी,सिद्धि कला, सोलंग, पड़री, मोरवा सहित शहरी क्षेत्र में लगातार गांव-गांव में पहुंचा है। जहां व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार किया है । बताया जाता है कि रथ ग्रामीण अंचलों में पहुंच रहा था तो आम जनमानस मैं काफी उत्सुकता देखी जाती थी। जिस तरीके से कांग्रेस के पदाधिकारी लगातार जनसंपर्क कर आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं कहीं न कहीं जनता का रुझान भी देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर कृष्णा प्रसाद शर्मा (महामंत्री)अध्यक्ष वेरोजगार प्रकोष्ठ रामब्रिज कुशवाहा, जिला सचिव शिवनारायण कुशवाहा, जिला सचिव अखिलेश पांडेय, जिला सचिव दयानिधि दुबे,कैलाश उपाध्याय, लल्लू साकेत, रामरक्षा साकेत,देवकरण कुशवाहा, लाल कुशवाहा, बलिराम कुशवाहा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV