वर्षों से फरार स्थायी वारंटियों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी के निर्देशन पर फरार चल रहे गिरफ्तार व स्थाई वारंटियों की धर पकड़ के लिए एसडीओपी के के पांडे के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार द्वारा गठित विभिन्न टीमों ने 2 वारंटियों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2010 में मारपीट व धारदार हथियार से हमला करने के मामले में फरार चल रहे छोटू वासुदेव उर्फ सुदामा पिता बुद्धसेन वासुदेव साकिन झरी थाना बहरी पर अपराध क्रमांक 292/10 धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी पेशी से गैर हाजिर चल रहा था जिसे सूचना के आधार पर बैढ़न स्थित ट्रॉमा सेंटर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी वेश और जगह बदलकर कई बार पुलिस को गुमराह कर चुका था। वहीं 2014 में मारपीट की विभिन्न धाराओं में फरार चल रहे अर्जुन सिंह उर्फ अशोक सिंह पिता स्वर्गीय हीरा सिंह उम्र 50 वर्ष साकिन ग्राम केशवाही गिरवा थाना अमिलिया को उसके ग्रह ग्राम से गिरफ्तार किया गया। प्रकरण क्रमांक 4224/14 में आरोपी का स्थाई वारंट न्यायालय द्वारा जारी किया गया था। वहीं इसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित था।
उक्त वारंटियों को गिरफ्तार करने में सहायक उपनिरीक्षक संतोष सिंह चंदेल, अशोक अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, अर्जुन सिंह, कुलदीप शर्मा आरक्षक राहुल साहू, नीरज यादव व सर्वेश की सराहनीय भूमिका रही।