अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को एनसीएल परियोजना अम्लोरी तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित

सिंगरौली। एनसीएल परियोजना सुभाष नगर आवासीय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्री आलोक कुमार, एरिया महाप्रबंधक एनसीएल अम्लोरी, श्री सुब्रत कुमार झा , कमांडेंट/ सीआईएसएफ, सभी एनसीएल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी , श्री गौरव बाजपेई, स्टाफ ऑफिसर कार्मिक, श्री आरसी मिश्रा उप महाप्रबंधक सिविल, श्री आदित्य कुमार ,सहायक कमांडेंट/ अग्नि , एनसीएल प्रबंधन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के सभी बल सदस्यों ने अहिंसा के महान पुजारी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया द्य इस दौरान एनसीएल परियोजना अम्लोरी राष्ट्र भक्ति गानों , गांधी जी अमर रहे एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया।
देश के महान सपूतों के नारों एवं गानों से गूंज उठा अमलोरी
राष्ट्रपिता तथा पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए नारो तथा उनके लिए गाए गए गानों जैसे ले ली तूने आजादी खड़क बिना ढाल सावरमती के संत तूने कर दिया कमाल व भारत माता की जय ,जब तक सूरज चांद रहेगा गांधी तेरा नाम रहेगा, महात्मा गांधी अमर रहे , जय जवान जय किसान इत्यादि गानों व नारों से संपूर्ण अम्लोरी परिसर गूंज उठा।