मध्य प्रदेश

जन आक्रोश की सह यात्रा 11 वें दिन पहुंची बरहपान,उर्ती, करौटी सहित कई गांवो में

कांग्रेस की सरकार आएगी तो डीएमएफ का पैसा सिंगरौली में होगा खर्च- अमित द्विवेदी

सिंगरौली। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी के अगुवाई में जन आक्रोश की सह यात्रा आज सोमवार को 11 वें दिन सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के बरहपान, उर्ती, करोटी, सिद्धि कला, शिवपुरी, चाचर, बासौडा़, ओखरावल, ढो़डी टोला, सूर्य विहार, मझौली,तियरा सहित दर्जनों गांव में पहुंची। जहां भारी संख्या में जनता का जन सैलाब उमडा हुआ था। बताया जाता है कि इस सह यात्रा में महिलाओं की काफी भीड़ देखने को मिली है।

बताया जाता है कि जन आक्रोश सह यात्रा में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा चल रही है इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जनता को मध्य प्रदेश सरकार की नाकामियों और भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचना है। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में इस भाजपा सरकार में अराजकता का माहौल बन गया है। हर सरकारी विभाग में अनियमिता और भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जनता के कार्य नहीं हो रहे हैं इन अधिकारियों के शरण में जनता पहुंच रही है अपने हक के लिए हाथ जोड़कर मिन्नत कर रही है फिर भी जनता कार्य करवाने के लिए भटक रही है। अब वह वक्त समय आ गया है की ऐसी सरकार को मध्य प्रदेश से भगाना है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ सिंगरौली की जनता इस बार कांग्रेस का बटन दबाए और कांग्रेस को बहुमत देकर सरकार बनवाएं ताकि मध्य प्रदेश को विकास की और अग्रसर किया जाए। श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि सिंगरौली जिला का डीएमएफ फंड का पैसा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में खर्च किया जा रहा है अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जनता के सहयोग से बनती है तो हर हाल में सिंगरौली खनिज प्रतिष्ठा का पैसा सिंगरौली के विकास में खर्च किया जाएगा। इसके अलावा सिंगरौली में जो कंपनियां कार्य कर रही है उन कंपनियों में सिंगरौली के पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को 70 फीसदी रोजगार मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार बनेगी तो हर हाल में दिया जाएगा।

श्री द्विवेदी ने आगे कहा कि सिंगरौली में बाईपास सड़क और बैढ़न में रेलवे स्टेशन की सौगात दी जाएगी। साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के अलावा आधुनिक स्पोर्ट्स क्लब सहित कई विकास कार्यों को चिन्हित कर पहले प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान पूर्व सरपंच दहमत सिंह, इंटक नेता अशोक चौबे,मजदूर नेता अरविंद कुमार दुबे , चक्रवर्ती जायसवाल, रईस यादव, इमदाद बेग उप सरपंच, परशुराम सिंह पूर्व सरपंच, राम रक्षा बैस पंच, सफरूल शेष पंच, अफजल बेग,राम विचारे बियार,अध्यक्ष वेरोजगार प्रकोष्ठ रामब्रिज कुशवाहा, जिला सचिव शिवनारायण कुशवाहा सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV