इंडियन रेड क्रास सोसायटी द्वारा एनटीपीसी विन्ध्यनगर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
17 लोगों द्वारा किया गया स्वैच्छिक रक्तदान

सिंगरौली। सोसाइटी ऑफ चार्टर्ड फिजियोथैरेपिस्ट सिंगरौली द्वारा ब्लड सेंटर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी एनटीपीसी विंध्य नगर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सिंगरौली महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री एस डी सिंह , ब्लड सेंटर मेडिकल डायरेक्टर डॉ आर डी द्विवेदी उपस्थित रहे।
साथ ही सोसाइटी ऑफ चार्टर्ड फिजियोथैरेपिस्ट सिंगरौली के अध्यक्ष डॉ नीलेश कुमार, उपाध्यक्ष डॉ रश्मी गौतम, सचिव डॉ आरपी शाह, कोषाध्यक्ष डॉ कमलेश द्विवेदी, सह सचिव डॉ मनीराम उइके, डॉ धनंजय शाह, सह कोषाध्यक्ष डॉ रोशन प्रजापति, एवं मीडिया प्रमुख डॉ राकेश कुमार एवं पदेन सदस्य मौजूद थे, शिविर में रेडक्रॉस के कोऑर्डिनेटर जय प्रकाश दुबे, स्टाफ नर्स शिवानी सिंह, लैब टेक्नीशियन सूरज प्रकाश एवं रेडक्रॉस के कई स्टॉफ मौजूद थे ।रक्तदान शिविर में कुल 17 लोगो के द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया एवं समाज के सभी लोगो से रक्तदान करने की अपील किया, जिससे आपातकाल की स्थिति में मरीजों को समय पर रक्त उपलध हो पाए। एवं रक्तदान करने के बाद शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण भी होता है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है।