नगर निगम अमले के साथ मिलकर सामाजिक संगठनों ने एन सी एल ग्राउण्ड में चलाया स्वच्छता अभियान

सिंगरौली। एनसीएल बाउंड्री में आगामी दिनो में विशाल महोत्सव होने जा रहा है। ग्राउण्ड में गंदगी वाले क्षेत्रों को चुनकर आज स्वच्छता की मुहिम चलाईं गई। यज्ञ स्थल के आसपास में काफी गंदगी थी जिसे नगर निगम के वरिष्ट अधिकारियों ने संज्ञान लिया और स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जंगली घास चारा पन्नी वगेरह की सफाई कराई गई। इस दौरान समृद्धि सोसायटी ,भारत विकाश परिषद , संयुक्त व्यापार मण्डल ,आई ई सी की टीम सहित कई बहनों ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया । अभियान के दौरान लोगो ने शपथ ली और स्वच्छता को बनाए रखने का वादा किया !
महात्माओं के नेतृत्व में एनसीएल ग्राउंड चतुर्मशा 51 कुंडीय महायज्ञ स्थल का नगर निगम समृद्धि सोसाइटी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा अभियान चलाकर यज्ञ स्थल को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया ! इस स्थल पर आगामी दिनो में राष्ट्रीय संत सम्मेलन एवं श्री राम नाम संकीर्तन का किया गया है आयोजन जिसमें दूर दराज से संतो का आगमन होगा एवं होने जा रहा है अभी भी भजन कीर्तन का आयोजन अखण्ड पाठ हनुमान चालीसा सुबह शाम वरिस्ट संतो के नेतृत्व में किया जा रहा है पूजन अर्चन आगामी दिनों में लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है । इस दौरान स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी। इस दौरान नगर निगम से अजय सिंह ( प्रिंस ) वाहन शाखा उद्यान अधिकारी , स्वच्छता निरीक्षक सन्तोष तिवारी ,जितेंद्र सिंह ,विवेक सिंह अमरेश पाण्डेय ,भूपेश राणा , स्वच्छता उप परिवेक्षक अशोक त्रिपाठी , राजू भारती , अशोक सिंह ,गोपाल अग्रवाल , भानू अग्रहरी ,वृजेश शुक्ला ,राजीव , मिथिलेष सहित भारी संख्या में सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ती साधू सन्त सहित निगम के सफाई कर्मी मौजुद रहे ।