सीएम शिवराज ने बुरहानपुर में लाड़ली बहनों के खाते में 1579 करोड़ रुपये जमा किये

बुरहानपुर. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों के खाते में राशि भुगतान करने पहुंचे. यहां उन्होंने दो बहनों की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. बुरहानपुर के रेणुका मंडी परिसर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में लाडली बहनों ने सीएम शिवराज का स्वागत किया. सीएम ने प्रदेश की 1.31 करोड़ प्यारी बहनों के खाते में 1250 रुपये की पांचवीं किस्त जारी की. 1579 करोड़ रुपये लगाए.
मेरे लिए सभी धर्म और जाति की बहनें एक समान हैं।’
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज बहनों ने अपने भाई की आरती उतारी तो मैं भावुक हो गया. मैं वादा करता हूं कि मैं आपके जीवन में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। जिस तरह भगवान ने नरेंद्र मोदी को गौरवशाली भारत बनाने के लिए बनाया है, उसी तरह उन्होंने मुझे बेटियों और बहनों को मजबूत बनाने के लिए भेजा है। मध्य प्रदेश की सभी जातियों और धर्मों की बहनें-बेटियाँ मेरे लिए समान हैं।
आचार संहिता से पहले कार्यक्रम
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है. इसलिए इस माह लाडली बहना योजना की राशि छह दिन पहले ही महिलाओं के खाते में जमा की जा रही है। कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री महापौर माधुरी पटेल, अर्चना चिटनिस सहित अन्य भाजपा नेता और जन प्रतिनिधि मौजूद हैं।