मध्य प्रदेश

100 से ज्यादा छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुईं, लेकिन वे जमीन पर पड़ी रहीं

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन के सौ से ज्यादा छात्र बीमार पड़ गए हैं. इन सभी को फूड पॉइजनिंग की समस्या है. मंगलवार दोपहर इन सभी छात्रों ने संस्थान की मेस में खाना खाया। कुछ देर बाद जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें नवनिर्मित 1000 बेड वाले अस्पताल ले जाया गया. इतने सारे छात्रों को मेडिसिन वार्ड में जगह नहीं मिली तो कुछ बच्चों को अस्पताल की लैब में बने स्लैब पर और कुछ बच्चों को जमीन पर लिटाकर इलाज शुरू किया गया.

वहीं, दो दर्जन से अधिक छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर इंस्टीट्यूट के 100 से ज्यादा छात्रों का एक ग्रुप हॉस्टल के मेस में खाना खाने गया था. खाना तो स्वादिष्ट था, लेकिन इसे खाने के कुछ देर बाद ही छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी. शाम तक सभी छात्रों को उल्टी, दस्त, पेट दर्द की शिकायत हुई. चूँकि सभी छात्रों की समस्या एक जैसी थी, इसलिए उन्हें तुरंत नवनिर्मित 1000 बिस्तरों वाले अस्पताल में ले जाया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक ये सभी छात्र फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हैं. स्थिति को देखते हुए सभी छात्रों को पहले मेडिसिन वार्ड में भर्ती कराया गया, लेकिन करीब दो दर्जन छात्रों की हालत ज्यादा खराब थी. इसलिए उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डाॅ. आरकेएस धाकड़ के मुताबिक, 100 से ज्यादा छात्रों ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की है. इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनका इलाज शुरू कर दिया गया है. उधर, एलएनआईपीई रजिस्ट्रार अमित यादव ने बताया कि छात्रों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। ऐसे में मेस में बनने वाले खाने की जांच करने का आदेश दिया गया है.

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV