नगर निगम आयुक्त की बड़ी कार्यवाही
स्वीकृत निर्माण कार्यो का अनुबंधन न करने पर दो संविदाकरो को एक वर्ष किया गया प्रतिबंधित

वैढ़न, सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री सतेन्द्र सिंह धाकरे ने स्वीकृत निविदा का अनुबंध नही कराने के कारण दो संविदाकारो को नगर निगम के निर्माण कार्यो के निविदा में भाग न लेने हेतु एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित किये जाने का आदेश दिया गया है। विदित हो कि वार्ड क्रमांक 40 में सुभाष पटेल के घर से गप्पू शुक्ला के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य कराये जाने हेतु मेसर्स रोशनी उद्योग को अनुबंध कराये जाने हेतु कई बार सूचना दी गई थी। इसके बावजूद भी संबंधित फर्म के द्वारा अनुबंध आज दिवस तक नही कराया गया।
इसी तरह से वार्ड क्रमांक 40 में ही बर्मा इंटर प्राईजेज को प्रयाग पथ नाले के पास डब्ल्यू बीएम रोड निर्माण कार्य का अनुबंध कराया जाना था। इनके द्वारा भी सूचना देने के बावजूद भी अनुबंध नही कराया गया। उक्त विकास कार्यो को समय पर सम्पादित न करने के फलस्वारूप निगमायुक्त के द्वारा कठोर कार्यवाही करते हुये दोनो संविदाकरो को नगर निगम के निर्माण कार्यो की निविदा में भाग न लेने हेतु एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित किये जाने के निर्देश दिये है।