राजनैतिक दलों को प्रदान की गई अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची
कलेक्टर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दी निर्वाचन संबंधी जानकारी

वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचन की जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार ने कहा कि मतदाता सूची का सभी मतदान केन्द्रों में 4 अक्टूबर को अंतिम रूप से प्रकाशन कर दिया गया है। इसके संक्षिप्त पुनरीक्षण में संशोधन तथा परिवर्धन के लिए एक लाख से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इनका भलीभांति परीक्षण कर पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। इसी तरह मतदाताओं के नाम पृथक करने तथा एक मतदान केन्द्र से दूसरे में स्थानांतरित होने की भी कार्यवाही की गई है। निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद मतदाता सूची से नाम काटने और शिफ्ट करने के नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। लेकिन जो आवेदन पत्र पूर्व से दर्ज हैं उन पर समुचित कार्यवाही की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आज सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को मतदाता सूची प्रदान की गई है। सभी राजनैतिक दल प्रत्येक मतदान केन्द्र में बीएलए नियुक्त करके मतदाता सूची का सत्यापन करा लें।
मतदान केन्द्रों में की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा अवश्य लें। मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। सभी राजनैतिक दल सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन कराने में सहयोग करें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी में पुरूष मतदाताओ की सख्या 1 लाख 29 हजार 941 महिला मतदाताओ की सख्या 1 लाख 21 हजार 162 तथा कुल मतदाताओ की सख्या 2 लाख 51 हजार 103 है चितरंगी विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेंडर का एक भी मतदाता नही है विधनसभा क्षेत्र में जेडर रेशियो 932 है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 8 सिंगरौली में पुरूष मतदाताओं की सख्या 1 लाख 14 हजार 39 महिला मतदाताओं की सख्या 1 लाख 2 हजार 534 थर्ड जेंडर मतदाताओं की सख्या 6 कुल मतदाताओं की सख्या 2 लाख 16 हजार 579 है तथा विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली में जेडर रेशियो का प्रतिशत 899 है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र देवसर 81 में पुरूष मतदाताओं की सख्या 1 लाख 24 हजार 229 महिला मतदाताओं की सख्या 1 लाख 16 हजार 907 थर्ड जेंडर मतदाताओ की सख्या 5 कुल मतदाताओ की सख्या 2 लाख 41 हजार 141 है उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में देवसर में जेंडर रेशियो का प्रतिशत 925 है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में पुरूष मतदाताओं की सख्या 3 लाख 68 हजार 209 महिला मतदाताओं की सख्या 3 लाख 40 हजार 603 थर्ड जेंडर मतदाताओं की सख्या 11 है। जिले में कुल मतदाताओं की सख्या 7 लाख 88 हजार 823 तथा जेंडर रेशियो का प्रतिशत 925 है। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।