मध्य प्रदेश

लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को सम्मान और आर्थिक आत्मनिर्भरता दी है: विधायक सिंगरौली

सिंगरौली जिले की 2 लाख 4 हजार 178 बहनों को मिली लाड़ली बहना योजना की राशि

वैढ़न,सिंगरौली ।  लाड़ली बहना का राज्य स्तरीय सम्मेलन बुरहानपुर में आयोजित किया गया। सम्मेलन से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की पाँचवी किस्त के रूप में 1597 करोड़ रुपए की राशि जारी की। सिंगरौली जिले की 2 लाख 4 हजार 178 से अधिक बहनों के खाते में राशि जारी की गई। पाँचवी किस्त के रूप में प्रत्येक हितग्राही को 1250 रुपए प्राप्त हुए हैं। सिंगरौली जिले में आयोजित मुख्य समारोह मे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागर में मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डये, कलेक्टर श्री अरूण परमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश,भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सिगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस ने कहा कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को सम्मान और आर्थिक आत्मनिर्भरता दी है। घर गृहस्थी के छोटे-बड़े काम के लिए अब महिलाओं को किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता। महिलाओं को इस योजना ने आत्मविश्वास प्रदान किया है। बहनें इस योजना से प्राप्त राशि का बच्चों की पढ़ाई, दवाई और स्वयं के उपयोग के लिए खर्च करें। इस राशि का किसी भी स्थिति में दुरूपयोग न होने पाए। कई महिलाओं ने हर महीने लाड़ली बहना योजना की राशि को बचाकर इससे छोटे-मोटे काम धंधे शुरू कर दिए हैं। इस योजना को लागू करने में जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कड़ा परिश्रम किया है। उनके प्रयासों के कारण ही लाखों महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिला है।

समारोह में नगर पालिक निगम सिंरौली के अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने का लगातार प्रयास कर रही है। उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों तथा लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को गैस सिलेण्डर रिफिल कराने में अब केवल 450 रुपए देने होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना की छोटी सी राशि ने हितग्राही बहनो को बड़ी खुशियाँ दी हैं। लाडली बहना योजना बहनो को आत्म निर्भर बनाने में मील का पत्थर बनेगी। समारोह के दौरान जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह, पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल, वरिष्ट समाजसेवी जयमाला शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता सहित लाडली बहने उपस्थित रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV