मध्य प्रदेश
नगर निगम में परिषद की साधरण बैठक शुक्रवार को

सिंगरौली. नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय के अध्यक्षता में परिषद सभागार में परिषद की साधारण बैठक आज प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक में पूर्व बैठक के कार्यवाही का अनुमोदन तथा नगर पालिक निगम सिंगरौली में कार्यरत 177 दैनिक वेतनभोगी सफाई श्रमिको को स्थाई कर्मी में विनयमिति किये जाने के संबंध में तथा वार्ड क्रमांक 45 ट्रन्सपोर्ट नगर नौगढ़ में निर्मित दुकानो का आरंक्षित मूल्य एवं आवंटन की शर्ते स्वीकृती के संबंध में चर्चा उपरांत निर्णय लिए जायेगे। नगर निगम आयुक्त श्री सतेन्द्र सिंह धाकरे द्वारा संम्मानित पार्षदो से समयनुसार बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।