जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज की निगरानी हेतु दल किया गठित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेड न्यूज की निगरानी हेतु दल किया गठित
सिंगरौली. आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले की तीनो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 79- चितरंगी, 80-सिंगरौली एवं 81- देवसर में निर्वाचन के दौरान जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति (एम सी.एम.सी.) को सहयोग हेतु इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रिंट मीडिया पेड न्यूज पर निगरानी रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार के दल गठित अधिकारियो कर्मचारियो को नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के अनुसार मीडिया मानीटरिंग समित में प्रातः 5 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रथम सिफ्ट में पूजा सैलाम पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग मो.7067296886 यामिनी बेन पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग मो.9522638022 प्रियंक लोधी ग्रामीण उद्यान विभाग मो.9198398803 नियुक्त किया गया है। वही दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक पिंकी मरकाम पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग मो.7415393075, पूर्णिमा अर्जुनवार पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग मो.7879991981 सुषमा सिंह डाटा इंन्ट्री आपरेट मो.9617856151 को नियुक्त कया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा रात्रि 9 बजे से प्रातः 5 बजे से सुनील सिंह सहायक ग्रेड-3 पशु चिकित्सा सेंवाये मो.7241157941 तथा दिनेश गुप्ता सीटी मिशन मैनेजर नगर पालिक निगम सिंगरौली को नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सोसल मीडिया निगरानी दल में लवकुश सिंह सहायक संचालक कृषि किसान कल्याण एवं तथा कृषि विभाग मो. 9424334835, अजय शर्मा सोसल मीडिया हैंन्डलर जनसम्पर्क विभाग मो. 8109668694, नरेन्द्र तिवारी कम्प्युटर आपरेट नगर पालिक निगम सिंगरौली मो. 8871547287 सत्य नारायण सोनी कम्प्युटर आपरेटर आत्म परियोजना किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मो.9752916291 तथा कादिर खान भृत्य को नियुक्त किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वावचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है कि उक्त दल इलेक्ट्रानिक मीडिया का अनुवीक्षण करेगे साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी या राजनीतिक दल के निर्वाचन से संबंधित विज्ञापनों पेड न्यूज निर्वाचन संबंधी इलेक्ट्रानिक मीडिया केबल नेटवर्क द्वारा प्रसारित समाचारों का सी.डी. डी.बी.डी. में संकलन कर जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं व्यय अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी) को प्रस्तुत करेगी।