मध्य प्रदेश

समृद्धि सोसायटी द्वारा प्रयाग पथ में चलाया गया स्वच्छता अभियान

वैढ़न,सिंगरौली।  समद्धि सोसायटी के द्वारा नवरात्र पर्व को ध्यान में रखते हुए प्रयाग पथ में नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान दुर्गा पंडाल समिति ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान के दौरान गंदगी ना करने का संकलप लिया गया। नशा ना करने पौधारोपण रक्तदान शिविर मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने जिला प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया गया।


ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र में रखी जाएगी मां दुर्गा जी की प्रतिमा। अभियान के अगवा वृजेश शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के अभियान चलाने से आसपास में बच्चों में स्वच्छता की जागरुकता आती है। इस तरह के अभियान हम सभी को मिलकर चलाना चाहिए जिससे हमारे आसपास में सफाई भी हो जाती है और बीमारी से निजात भी मिलती हे। इस दौरान स्वच्छता परिवेक्षक अशोक त्रिपाठी रामकृष्ण पटेल मनोज तिवारी अनुज तिवारी नीरज तिवारी गगन मिश्रा सत्यम सेन रजनीश धर द्विवेदी अनुज रामानुज प्रजापति वृजेश शुक्ला देव शुक्ला अजय चौरसिया सहित कई लोग रहे शामिल !

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV