राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई का आज सिंगरौली आगमन,प्रबुद्धजन सम्मेलन में होंगे सम्मिलित

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान राज्यसभा सांसद तथा झारखंड प्रदेश के संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई जी का आज सिंगरौली आगमन होने जा रहा है। वाजपेई जी का आगमन रेल मार्ग से रेनूकूट तक तथा रेनूकूट से सड़क मार्ग द्वारा सिंगरौली आगमन होगा। चुनावों की दृष्टिकोण से केंद्रीय नेतृत्व ने वाजपेई जी को रीवा संभाग का प्रभारी बनाया है। संभागीय प्रभारी बनने के बाद उनका प्रथम प्रवास है। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व एवं कार्यक्रम के संयोजक तथा जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे के देख रेख मे एक प्रबुद्धजन सम्मेलन दुधीचुआ स्थित सूर्य किरण भवन के सभागार मे आयोजित हो रहा है। इस सम्मेलन मे समाज के हर वर्ग के प्रबुद्धजन सहभागी होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि लक्ष्मी कांत वाजपेई आज 11 बजे प्रबुद्धजन सम्मेलन मे मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित होंगे तथा सम्मेलन मे अपना व्याख्यान देंगे । लक्ष्मी कांत जी सम्मेलन के बाद 12.30 बजे पुन: सड़क मार्ग द्वारा सीधी के लिए प्रस्थान करेंगे।