मध्य प्रदेश

शिक्षको का विकास खण्ड स्तरीय प्रशस्त एप का 4 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

अलग-अलग जनशिक्षा केन्द्रो से शिक्षको ने की सहभागीता

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तरीय शिक्षको का दिव्यांग बच्चो के ऑनलाइन सर्वे हेतु प्रशस्तत एप का प्रशिक्षण बलियरी छात्रावास के अतिरिक्त भवन में 4-10-23 से 7-10-23 तक दिया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंम्भ वरिष्ठ अधिकारियो मास्टर ट्रेनर द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया।  समस्त प्रशिक्षण में बताया गया की प्रशस्त एप शिक्षको को डाउनलोड करना है व साथ ही शिक्षको द्वारा बच्चो की प्रविष्टी करना अनिवार्य है।

 

प्रशस्त एप प्रशिक्षण ब्लाक एमआरसी एवं 2सीएसी मास्टर ट्रेनर के द्वारा 21 प्रकार के दिव्यांगता के व सरकार केद्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के दौरान बीएसी श्री प्रभाकर दुवे के द्वारा एवं कई सीएसी के द्वारा प्रशिक्षण मे आ कर आये हुए शिक्षको से प्रशिक्षण से संबंधित अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान उनके द्वारा कहा गया की प्रशस्त एप प्रशिक्षण 21 प्रकार की दिव्यांगता को समझने व शाला मे अध्ययन रत बच्चो की पहचान में अहम भूमिका निभायेगा व सर्वेको सरल करेगा। मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षणार्थी को मोबाइल मे प्रशस्त एप डाउनलोड कराया साथ ही एप मे बताया गया की किस प्रकार बच्चो की एप पर स्क्रीनिंग करना है।

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना नागेन्द्र सिंह के द्वारा प्रशिक्षण स्थल मे उपस्थित हो कर प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी ली। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अपनी स्कूलों में जा कर प्रशस्त एप के माध्यम से कक्षा मे दर्ज कक्षा 1 से ८ के समस्त बच्चो को एप के 63 विन्दु के माध्यम से बच्चा को स्क्रीनिंग करेगे। प्रशिक्षण मे आये सभी शिक्षको को धन्यवाद दे कर वही से प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस दौरान अखण्ड प्रताप सिंह बीआरसी, जनपद शिक्षा केन्द्र वैढ़न भी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV