ट्रेन से कटा छात्र का पैर, जनप्रयास फाउंडेशन ने रेयर एबी निगेटिव का पाँच युनिट रक्तदान कराकर बचायी मरीज की जान

वैढ़न,सिंगरौली। सोमवार को सिंगरौली से जबलपुर के लिए जान वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस में मोरवा स्टेशन पर चढ़ने के दौरान नवनीत कुमार उम्र २४ वर्ष की ट्रेन के नीचे आ जाने से दोनों पैर कट गये। मरीज को इलाज हेतु नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में भर्ती कराया गया है। पैर कटने से मरीज का काफी रक्त बह गया था। मरीज का रक्तसमूह एबी नेगेटिव है जिस कारण उसे रक्त कहीं नहीं मिल पा रहा था। मरीज के परिजनों ने जनप्रयास फाउंडेशन के सचिव अमरदीप भारूका से मुलाकात कर रक्त की व्यवस्था करने की बात कही गयी। जन प्रयास फाउंडेशन की पहल पर रेयर ग्रुप एबी नेगेटिव के चार रक्तदाता एक्सिडेंट के मरीज की जान बचाने को आगे आए। ब्लड कमांडो के राजन , सुनील शर्मा , रीतेश शर्मा, तथा मयंक सोनी ने कुल पाँच यूनिट रक्तदान कर मरीज की जान बचायी। फिलहाल मरीज की हालत बेहतर बतायी जा रही है।
जन प्रयास फाउंडेशन के सचिव अमरदीप भारूका ने बताया कि रेयर रक्तग्रुप एबी निगेटिव के रक्तदाता जल्दी नहीं मिलते परन्तु काफी प्रयास के बाद पाँच लोगों ने रक्तदान करने की स्वीकृति प्रदान की। फिलहाल मरीज की हालत ठीक है यदि आगे भी रक्त की जरूरत पड़ती है तो फाउंडेशन पुन: प्रयास करेगा। उन्होने कहा कि सभी रक्तदाताओं पर फाउंडेशन को गर्व है। उन्होने कहा कि इस पूरे कार्य में महेश गुप्ता जी का सहयोग काबिले तारीफ रहा।