मध्य प्रदेश

21 से 30 तक दाखिल होंगे विस चुनाव के नामांकन, दो नवम्बर तक वापस हो सकेंगे नाम

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने चुनाव कार्यक्रमों की दी जानकारी

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर श्री अरूण परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के उपस्थिति मे विगत दिवस जिला स्तरीय स्टैंडिग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रों सिंगरौली, देवसर एवं चितरंगी विधानसभा के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। इसके साथ ही तीनो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। विधानसभा चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर 2023 को जारी की जायेगी। इसी दिन से नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। सिंगरौली जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय सिंगरौली में दाखिल किये जायेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर की जायेगी। उम्मीदवार 2 नवम्बर तक नाम वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी। इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर को मतदान होगा। सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कलेज पचौर में 3 दिसम्बर को होगी। मतदान वीवीपैट मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। जिसमें मतदाता अपने मतदान की पुष्टिकरण पर्ची देख सकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के साथ ही चुनाव की आदर्श आचरण संहिता जिले भर में लागू हो गई है।

कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव पुरी निष्पक्षता और पारादर्शिता से संपन्न कराये जायेंगे। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है। राजनैतिक दल इसका पूरी तरह से पालन करते हुए विधानसभा चुनाव की गतिविधियां संचालित करें। मीडिया में पूरी सावधानी के साथ चुनाव प्रचार सामग्री दें। धार्मिक स्थलों का चुनाव प्रचार में उपयोग न करें। सभा तथा जुलूस के लिए संबंधित एसडीएम से लिखित अनुमति आवश्य लें। जिले में 3 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 7 लाख 8 हजार 23 है। इसमें 3 लाख 68 हजार 209 पुरूष तथा 3 लाख 40 हजार 603 महिला मतदाता हैं। बैठक में कलेक्टर ने मतदाता सूची, ईव्हीएम से मतदान, कानून और व्यवस्था बनाये रखने के उपायों तथा निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निराकरण के संबंध की जानकारी दी। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, सहित सभी मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV