मध्य प्रदेश

छात्रों से भरी क्लास में एक शिक्षक ने 12 साल की दलित लड़की से छेड़छाड़ की

कटनी/जिले के सरकारी स्कूलों में छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। ताजा मामला बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत नीमखेड़ा प्राथमिक विद्यालय का प्रकाश में आया है। बुधवार को विद्यालय के शिक्षक अखिल मिश्रा ने कक्षा पांच की अनुसूचित जाति की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने बताया कि मैं उसी में बैठी थी। क्लास में जब मेरी बहन मुझे बुलाने आई और बोली कि अखिल सर ने तुम्हें बुलाया है। फिर छात्र तुरंत उठकर शिक्षक अखिल मिश्रा के क्लास रूम में गया, जहां अन्य छात्र भी मौजूद थे. उक्त कक्षा में बैठे शिक्षक अखिल मिश्रा ने छात्रों से आंखें बंद करने को कहा और यह भी कहा कि जो भी आंखें खोलेगा उसे मार दिया जाएगा. फिर डर के मारे छात्रों ने अपनी आंखें बंद कर लीं, जैसे ही छात्रों ने अपनी आंखें बंद कीं तभी शिक्षक अखिल मिश्रा ने पांचवीं कक्षा की दलित लड़की को नीचे झुकाया और उसकी शर्ट के बटन खोलकर उसके प्राइवेट पार्ट्स को छूने लगा।

उस वक्त स्कूल में प्रिंसिपल मौजूद नहीं थे, जिनसे छात्रा टीचर की करतूतों के बारे में बता पाती. स्कूल से निकलने के बाद बच्ची ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिवार ने मिलकर गांव के सरपंच और अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी. वहीं गुरुवार देर शाम परिजन बहोरीबंद थाने पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

कहते हैं-
नीमखेड़ा गांव की एक छात्रा ने स्कूल के शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
सुरेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी, बहोरीबंद, कटनी

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV