मध्य प्रदेश

आदतन अपराधी चन्द्रमणि साहू को 70 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ निवास चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के निवास चौकी पुलिस ने एक आदतन अपराधी को 70 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करवाही का चन्द्रमणि साहू जो कि हरे रंग की चेक शर्ट एवं आसमानी नीले रंग का जींस पहने हुये बंजारी-कुसुमी रोड पर दो जरीकेन मे लगभग 60-70 लीटर शराब बिक्री हेतु ले जाने रखा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु कुशमी बंजारी रोड पर पहुंचकर देखा गया तो कुसमी –बंजारी रोड पर एक सुनसान जगह मे एक व्यक्ति हरे रंग की चेक शर्ट एवं आसमानी जींस व अपने पास दो जरीकेन लिये खडा हुआ दिखा । जो पुलिस को देखकर हडबडाकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ ने घेराबन्दी कर पकडा । नाम पता पूछने पर अपना नाम चन्द्रमणि साहू पिता शिवनारायण साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम करवाही का होना बताया आरोपी चन्द्रमणि साहू के कब्जे मे पायी गयी जरीकेन को ढक्कन खुलवाकर देखा तो दोनो नीले रंग की जरीकेन मे फुल भरी हुई 35-35 लीटर की दो जेरीकेन मे कुल 70 लीटर अवैध हाथ भ_ी महुआ की बनी कच्ची महुआ की शराब कीमती 14,000/- रूपये की जप्त किया गया तथा आरोपी चन्द्रमणि साहू को गिरफ्तार किया गया । चन्द्रमणि साहू आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध निवास चौकी मे ही आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है।

उक्त कार्यवाही में उ.नि. जीतेन्द्र भदौरिया,स.उ.नि. लल्लू रैदास, प्र.आर. आशीष त्रिपाठी ,प्र.आर. गुलाब सिहं ,आर. प्रवीण पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV