मध्य प्रदेश

वनमण्डल अधिकारियों को दिया गया चुनाव प्रशिक्षण

सिंगरौली। विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुये वन मण्डल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला स्तरीय चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में निर्वाचन कार्य में लगने वाले वन मण्डल के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण में चुनाव आचार संहिता, चुनाव के संबंध में विशेष क़ानूनी प्रावधानों संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, अंतर्राज्यीय चेकिंग नाका तथा एफ़ एस टी, एसएसटी, सेक्टर पुलिस मोबाइल और मतदान केंद्रों पर की जानी वाली कार्यवाहियों के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरानआदर्श आचार संहिता से संबंधी कानूनी प्रावधान बताये गये। निर्वाचन के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों के दायित्वों के बारे में रैंक वाईज चर्चा की गई एवं उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्री पोल डे एवं पोल डे के संबंध में विस्तृत से चर्चा की गई। इसके साथ ही आई.पी.सी. सी.आर.पी.सी. एवं स्पेशल लोकल एक्ट के बारे में विस्तृत से बताया गया।उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हेतु यह आवश्यक है कि समस्त स्तर के मैदानी अधिकारी/कर्मचारी पूर्णत: निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवहार रखे एवं समस्त प्रकार के नियम तथा प्रक्रियाओं का निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में अक्षरस: पालन करे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV