मध्य प्रदेश

वन विभाग ने निजी मकान से लाखों रूपये की बेशकीमती इमारती लकड़ी की बरामद

सिंगरौली। बरगवॉ वन परिक्षेत्र के समीपस्थ डगा गांव में लाले बैस के निजी मकान में गुरूवार की देर शाम वन विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुये तीन से चार ट्रैक्टर बेशकीमती सागौन, सरई, हल्दी सहित अन्य इमारती लकड़ी को जप्त करने की कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने देर रात तक उक्त कार्रवाई करने में जुटी रही।

जानकारी के मुताबिक उप वनमण्डलाधिकारी बरगवॉ-गोरबी जया त्रिपाठी को मुखबिरों के जरिये जानकारी हासिल हुई कि डगा स्थित लाले बैस के निजी मकान में भारी मात्रा में इमारती लकड़ी का अवैध तरीक से भण्डारण कर गुपचुप तरीके से बिक्री की जा रही है और आरा मशीन से कटाई भी कराई जा रही हैं। उपवन मण्डलाधिकारी ने इसकी जानकारी वन मण्डलाधिकारी सिंगरौली को अवगत कराते हुये सभी कानूनी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर दर्जन भर वन टीम के साथ गुरूवार की देर शाम दबिश देते हुये छापामार कार्रवाई की गयी। बताया जा रहा है कि जैसे ही वन विभाग की टीम लाले बैस के घर भारी भरकम इमारती लकडिय़ों को देख हतप्रभ रह गये। वन विभाग की टीम ने एक-एक स्थानों को खगालने में लग गयी जहॉ तीन से चार ट्रैक्टर के बराबर इमारती लकडिय़ा जिसमें सागौन, हल्दी, सरई एवं आम सहित अन्य बरामद हुई है। जप्त की गयी उक्त इमारती लकडियों को कई घन मीटर आका जा रहा है। फिलहाल अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये से अधिक का होना बताया जा रहा है। वन विभाग की टीम देर रात तक कार्रवाई में लगी रही। उक्त कार्रवाई में फारेस्ट एसडीओ के अलावा चितरंगी रेंजर रवि शेखर सिंह , सरई पूर्व रेंजर शशांक मिश्रा, बरगवॉ रेंजर सागर शुक्ला सहित अन्य फारेस्ट गार्ड, डिप्टी रेंजर शामिल रहे।

जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने जब डगा निवासी लाले बैस के घर छापेमार कार्रवाई की तो एक भारी भरकम सरई का पेड़ भी बरामद हुआ है। उपवन मण्डलाधिकारी ने बताया कि उक्त इमारती लकड़ी के लिये जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ेगा। तभी उसे ले जाया जा सकता है। उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा अन्य कई इमारती लकड़ी बरामद हुई है। मौके पर आरा मशीन भी मिली हैं। जहॉ कारीगरों से लकड़ी के चिराई का काम कराया जा रहा था। फिलहाल वन विभाग की उक्त कार्रवाई से वन माफियाओं में जहॉ हड़कंप मच गया हैं वहीं काफी अर्से बाद वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाईं कर वन माफियाओं को चेता दिया है कि अब पेड़ों की कटाई करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV