थाना सरई परिसर में आगामी त्यौहार व आचार संहिता को लेकर शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र में आगामी त्यौहार शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा त्योहार को देखते हुए एसडीएम ,तहसीलदार, व थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह जी के द्वारा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी के द्वारा अपील की गई कि आगामी त्यौहार नवरात्रि एवं दशहरा त्योहार सौहार्द सद्भाव शांति पूर्वक आपसी भाईचारे के साथ मनाएं, और बताया गया की विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से आगामी त्यौहारो को आचार संहिता के नियमों का पालन किया जाए और बताया गया की मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना को लेकर पंडालों में लाउडस्पीकर की अनुविभागीय अधिकारी से सभी की परमिशन ली जाए और समय पर और धीमी आवाज में बजाए जाये जिसमें किसी को आपत्ति ना हो, यदि तेज आवाज में लाउडस्पीकर डीजे बजेंगे तो स्कूल का हाल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पंडालों में जुआ के अड्डे ना लगाया जाए यदि सूचना मिलती है उनके खिलाफ शक्ति से निपटा जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा की अराजकता का माहौल फैलाने वालों के साथ शक्ति से सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीजे संचालकों को हिदायत देते हुए कहा गया कि तेज आवाज में डीजे संचालक आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करें आपसी भाईचारे की भावना को ध्यान में रखते हुए मिलजुलकर सभी त्योहारों का आनंद लें। अपने वाहन में नंबर प्लेट के अलावा किसी भी प्रकार का स्टीकर न लगाएं जिसमे आचार संहिता का उल्लंघन होता हो।इस बैठक आयोजन में उपस्थित एस डी एम देवसर ,तहसीलदार सरई थाना प्रभारी थाना सरई,समस्त व्यापारी बंधु ,पार्षदगण एवं समस्त गणनागरिक एवं पत्रकार बंधु व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।