विद्यालय बना मयखाना, परिसर में गंदगी का अंबार, विद्यालय प्रबंधक रखरखाव को लेकर गंभीर नहीं

चितरंगी,सिंगरौली। जनपद शिक्षा केंद्र चितरंगी के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुरवा में शाम होते ही विद्यालय सहित पूरा परिसर मयखाने में तब्दील हो जाता है और विद्या का मंदिर कहे जाने वाले परिसर में शराब का जाम छलकने लगता है।
ग्रामीण की बात माने तो शाम होते ही विद्यालय सहित पूरा परिसर में शराबियों और नशेड़ियों का जमावड़ा होता है जिनके द्वारा विद्या मंदिर में कचरा फैलाया जा रहा है, कहीं शराब की बोतल तो कहीं सिगरेट की पैकेट चखना के पैकेट डिस्पोजल ग्लास थाली शराब की खाली बोतल पूरे परिसर में पड़ा आसानी से देखा जा सकता है जिस गंदगी को शिक्षक सहित विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनदेखी के कारण शराबियों द्वारा विद्यालय सहित पूरे परिसर की हालत बख्तर कर मैखाना बना लिये शराब गांजा पीने वाले तथा सिगरेट का कश लगाने वाले स्कूल में शाम होते ही अपना नसा शौक पूरा करने के लिए जमा हो जाते हैं सुबह जब स्कूली बच्चे विद्यालय आते हैं तो विद्यालय रूपी मैखाना का सफाई करना पड़ता है विद्यालय में फैले कचरे की ढेर से स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं आसपास के लोग भी परेशान हैं सुबह-सुबह स्कूल आने पर बच्चों को असंस्कार का अनुभव हो रहा है विद्यालय में जगह-जगह शराब की खाली बोतले पानी के पाउच डिस्पोजल ग्लास थाली चखना के कागज सिगरेट की पैकेट बिखरे मिलते हैं विद्यालय का रखरखाव न होने से दिन पर दिन हालात बद से बदतर होता जा रहा हैं औपचारिक चर्चा दौरान ग्रामीणों ने कहा सहब भाजपा की राज में शिक्षा विभाग के अधिकारी लाखों रुपए महीना सैलरी ले सरकारी कुर्सी तोड़ रहे हैं तो विद्यालय के शिक्षक आखिर क्यों पढ़ायें, पढ़ाई बिल्कुल नहीं होती बच्चों से पूछा जा सकता है उसने कहा विद्यालय के शिक्षक विद्यालय सहित बच्चों को लेकर चिंतित नहीं हैं शिक्षक द्वारा विद्यालय के रखरखाव सुरक्षा को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों ने खबर के माध्यम से जिला प्रशासन सहित स्थानीय पुलिस का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नशेड़ियों पर कार्यवाही करते हुए विद्यालय सुरक्षित करने की मांग किये है।