एमपी में सपा-कांग्रेस और आप मिलकर लड़ेंगे चुनाव!

भोपाल। तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के साथ एमपी में विधानसभा चुनाव भी लड़ेगा. समाजवादी पार्टी ने इसके संकेत दिये हैं. जानकारी के मुताबिक एमपी में एसपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए तीनों दलों के बीच पहले दौर की चर्चा हो चुकी है.
उधर, एसपी ने साफ कर दिया है कि एमपी विधानसभा चुनाव एसपी-कांग्रेस मिलकर लड़ेंगे. इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बीच गठबंधन का उम्मीदवार घोषित करने को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद अखिलेश यादव ने एमपी के पदाधिकारियों और टिकट दावेदारों से मुलाकात की। एमपी में 2018 के आखिर में हुए विधानसभा चुनाव में एसपी ने बिजावर सीट जीती थी, जबकि छह सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी। दूसरे नंबर की सीटों पर उनकी मुख्य लड़ाई बीजेपी से थी. 2003 के विधानसभा चुनाव में सपा के सात विधायक जीते। इस बार गठबंधन के तहत सपा ने 10-12 सीटें मांगी थीं. इस मुद्दे पर सपा के प्रमुख महासचिव मो. रामगोपाल यादव और कांग्रेस के एमपी प्रभारी महासचिव रणदीप सुरजेवाला के बीच कई दौर की बातचीत हुई. राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, सपा को सात सीटें दी जाएंगी, जबकि सपा नेताओं ने दो सीटें और देने का दावा किया है. यह दावा कांग्रेस आलाकमान के सामने भी पेश किया जा चुका है. वहीं से अंतिम निर्णय लिया जायेगा.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी से तालमेल की कोशिशें चल रही हैं. उन्हें उन क्षेत्रों में कुछ सीटें दी जा सकती हैं जहां पार्टी का प्रभाव है। इसके लिए दोनों पार्टियों के रणनीतिकार चर्चा कर रहे हैं. इस चर्चा में कांग्रेस की ओर से कराए गए सर्वे को प्राथमिकता दी जाएगी. गौरतलब है कि आप पहले ही राज्य की कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं, दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री भी स्मोकस्क्रीन पर प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस को उम्मीद है कि जल्द ही मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया जाएगा.