कटनी में पूजा के लिए फूल तोड़ने गई सास-बहू पर मधुमक्खियों ने हमला किया, दोनों की मौत

जबलपुर/कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पान के पत्ते और फूल काटने पर मधुमक्खियों ने सास पर हमला कर दिया. इस हादसे में सास-बहू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.
यह घटना एनकेजे थाना क्षेत्र के रोशन नगर की है. पुलिस ने बताया कि सीता का पति नीलेश साहू (32) और उसकी सास यशोधरा पति कंछेदी साहू (62) रविवार को पूजा के लिए बेलपत्री और फूल तोड़ने गए थे। इसी दौरान वहां एक मधुमक्खी ने उस पर हमला कर दिया। बड़ी संख्या में मधुमक्खियों ने सास-बहू को काट लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई
इस हादसे की खबर जैसे ही परिजनों को मिली तो वे आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां हालत ज्यादा खराब होने के कारण इलाज के दौरान बहू सीता साहू की मौत हो गई. वहीं, सास यशोधरा साहू की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से रेफर कर चांडक चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सास देर शाम इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।