मध्य प्रदेश

खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन करते हुए एक हाईवा के साथ अवैध स्टोन डस्ट का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को भी किया जप्त

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। खनिज विभाग की लगातर कारवाई जारी अवैध रेत परिवहन करते हुए एक हाईवा के साथ अवैध स्टोन डस्ट परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को भी जप्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली कलेक्टर अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली यूसुफ कुरैशी के निर्देशानुसार, खनिज अधिकारी ए.के. राय के मार्गदर्शन में प्रभारी खनिज निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह के द्वारा थाना बरगवां से एस.एफ. फोर्स पुलिस बल एवं खनिज अमले के साथ क्षेत्र अन्तर्गत सघन जॉच करते हुए एक हाईवा क्रमांक एमपी 66एच 2448 को खनिज रेत लोड़ किये हुए बरगवां फोर लेन रोड़ रेलवे ब्रीज के पास देवसर की ओर से मोरवा की ओर जाते हुए तेज स्पीड़ में दिखा, टीम द्वारा उक्त वाहन को घेरा बन्दी कर रोका गया।वाहन चालक द्वारा वाहन रोक कर भागने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे कडी मसक्कत के बाद प्रभारी खनिज निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह की टीम ने धर दबोचा। वाहन चालक से उनका नाम पुछे जाने पर अपना नाम राजनारायण सिंह गोंड निवासी – जेठुला, थाना सीधी (म.प्र.) का होना बताया गया। तथा वाहन में लोड खनिज रेत के संबंध में पूछताछ किये जाने पर उनके द्वारा वाहन में लोड़ खनिज रेत के संबंध में कोई वैध अभिलेख/दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया। साथ ही वाहन चालक द्वारा बताया गया कि वाहन मालिक नरेन्द्र पाठक (नौढिया पेट्रोल पम्प वाले) हैं। मालिक के कहने पर मै वाहन में देवसर महान नदी से खनिज रेत लोड कर विक्रय हेतु मोरवा ले जा रहा हूँ। मेरे मालिक बोलेरो वाहन में पीछे-पीछे चल रहे हैं। आप लोगों को देखकर तेज स्पीड़ में जो ब्लोरो भागी है उसी में मेरे मालिक अपने साथियों के साथ बैठे थें। उक्त वाहन में लोड़ खनिज रेत के संबंध ऑनलाईन रूढ्ढहृढ्ढहृत्र.रूक्क.त्रह्रङ्क.ढ्ढहृ क्कह्रक्रञ्ज्ररु पर जॉच किया गया। जॉच के दौरान वाहन में लोड खनिज रेत के संबंध में कोई अभिलेख उपलब्ध होना नही पाया गया। तदोपरान्त् उक्त वाहन मय खनिज जप्त किया जाकर सुरक्षार्थ थाना- बरगवां, जिला सिंगरौली परिसर में खड़ा कराया गया।

इसी क्रम में ग्राम- गोदवाली में एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 66 ए 5669 को खनिज स्टोन डस्ट का परिवहन करते पाया गया। वाहन चालक हरि प्रसाद साहू निवासी – पिपरखड़, तहसील – चितरंगी द्वारा वाहन ट्रेक्टर में लोड खनिज स्टोन डस्ट के संबंध में कोई वैध अभिलेख/दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर उक्त ट्रेक्टर-ट्राली मय खनिज जप्त कर सुरक्षार्थ थाना बरगवां परिसर में खड़ा किया गया है।

उक्त हाईवा एमपी 66एच 2448 खनिज अवैध रेत एवं ट्रेक्टर एमपी66 ए 5669 मय ट्राली खनिज अवैध स्टोन डस्ट के विरुद्ध खनिज नियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा। उपरोक्त जॉच-कार्यवाही में प्रभारी खनिज निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह के साथ सैनिक कृष्ण कुमार योगी, सैनिक रामसिया पटेल, खनिज सिपाही दीनबन्धू बैगा एवं गजानन्द कुमार की भूमिका सराहनीय रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV