मध्य प्रदेश
दस हजार का इनामी वारंटी चढ़ा कोतवाली पुलिस के हत्थे, तीन अन्य भी गिरफ्तार

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली पुलिस टीम ने 18 वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को कोतवाली पुलिस टीम ने बलराम पुर छ.ग. से गिरफ्तार कर लिया है वहीं अलग अलग मामलों में वांछित तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
लागू आचार संहिता में फरार चल रहे बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस मुखबिरी का जाल बिछाते हुए इनामी बदमाश अजीत सिंह निवासी सनाबल बलराम पुर से गिरफ्तार किया है। एसपी युसूफ कुरैशी के निर्देश पर टीआई सुधेश तिवारी के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई में एसआई उदय करिहार पुष्पेंद्र धुर्वे एएसआई सजीत सिंह, अमित शर्मा प्र.आ. अभिमन्यु उपाध्याय शामिल रहे।