मध्य प्रदेश
वोटिंग मशीनो का प्रथम रेण्डमाईजेशन संम्पन्न

सिंगरौली 3/ सिंगरौली जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो में आगामी 17 नवंम्बर को मतदान कराया जायेगा। मतदान के लिए व्हीव्हीपैट इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनो का उपयोग किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार वोटिंग मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेषन कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र में किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार , अपर कलेक्टर अरविंद झा, सहित रिटर्निग आफिसर तथा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के उपस्थिति में मषीनो का रेण्डमाईजेशन किया गया।रेण्डमाईजेशन कि प्रक्रिया के दौरान विधानसभा क्षेत्र चितरंगी , देवसर सिंगरौली के लिए मशीनो का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया।उम्मीदवारो के निर्धारण के बाद इनका पुन: रेण्डमाईजेशन किया जायेगा।