अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार घायल

वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को सिंगरौली रेलवे स्टेशन के समीप अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाईक चालक घायल हो गया। घटना के बाद चालक ट्रेलर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही आक्रोशित लोगो ने आवागमन बाधित कर दिया। जिससे दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतारे लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के निर्देश पर मौके पर पहुँचे उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक व सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह ने लोगों के समझाइस देने के बाद आवागमन बहाल कराया।
बताया गया है कि करीब आधे घंटे तक मोरवा गोरबी मार्ग बाधित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंद्रजीत कुमार नाई पिता जयलाल नाई 38 वर्ष निवासी सोलंग अपनी बाईक क्रमांक यूपी 64एन 4613 से बिना अपने घर सोलंग जा रहा था। रेलवे स्टेशन के समीप गोरबी से आ रही अनियंत्रित ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 एटी 5717 की चपेट में आकर बाइक सवार घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने आवागमन बाधित कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाइस देने के बाद आवागमन बहाल हुआ। पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराने के साथ फरार चलाक के विरूद्व धारा 279, 337 के तहत् मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दिया है।