निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर होगी कठोर कार्यवाही-जिला निर्वाचन अधिकारी

सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण परमार ने विधान सभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने हा कि सभी अधिकारी निर्धारित मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। निर्वाचन कार्यालय की लिखित अनुमति के बाद ही अवकाश पर जाएं। चुनाव के संबंध में सौंपे गए उत्तरदायित्व का तत्परता से पालन करें। निर्वाचन आयेग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करते हुए चुनाव का कार्य सम्पन्न कराएं। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए बडी चुनौती है। इसके लिए आवश्यक अधिकारी, कर्मचारी तथा संसाधन प्रत्येक कार्यालय से प्राप्त किए जाएंगे। निर्वाचन संबंधी आदेश प्राप्त होने पर संबंधित कर्मचारी को तत्काल भारमुक्त करें। निर्वाचन कार्य के लिए वांछित संसाधन तत्काल उपलब्ध कराएं। चुनाव संबंधी प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया गया है। प्रशिक्षण में सभी अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। प्रत्येक अधिकारी तथा कर्मचारी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं। आयोग चुनाव कार्य में लगे प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी के लिए मतदान की व्यवस्था कर रहा है। डाकमत पत्र के लिए अलग से प्रशिक्षण दिया जाएगा। अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक और तत्पर रहें। उन्होंने मतदान केन्द्र की व्यवस्था, वोटिंग मशीन के संचालन, मतदान दल गठन तथा मतदान सामग्री के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।