स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओ ने निकाली सामूहिक मतदाता जागरूकता रैली
उम्र 18 पूरी है अब मतदान जरूरी है जैसे नारो से मतदाताओ को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

सिंगरौली। विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार के निर्देशन में के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश नोडल अधिकारी स्वीप के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुगराग मोदी के नेतृत्व में विशाल मतदाता जगरूकता रैली राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न से विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओ द्वारा माजन मोड़ तक निकाली गई । रैली राजमता चूनकुमारी स्टेडियम से प्रारंभ होकर बिलौजी चौराह से होकर माजन मोड़ पहुचकर समाप्त हुई।
स्वीप गतिविधि के तहत आयोजित इस विशाल मतदाता जागरूकता रैली में आगामी 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करना है। रैली शामिल छात्र छात्राओ ने बैनर पोस्टर मतदाता जागरूकता के लिए लिखे गये नारे सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जब उम्र 18 पूरी है तब मतदान जरूरी है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है के स्लोगन के माध्यम से से मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। रैली में जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, प्रचार्य अग्रणी महाविद्यालय एम.यू सिद्दीकी, प्राचार्य उतकृष्ट विद्यालय, कन्या विद्यालय, सहित भारी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
Nice blog here! Also your site loads up fast! What host are you using? Can I get your affiliate link to your host? I wish my web site loaded up as quickly as yours lol