कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद बागवत, जावरा, बुरहानपुर, रीवा, सिवनी मालवा में विरोध प्रदर्शन।

भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 230 में से 229 उम्मीदवार उतारे हैं. बैतूल जिले की आमला सीट पर कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पार्टी यहां से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को उम्मीदवार बना सकती है. बांगरे का इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है और मामला कोर्ट में है. कांग्रेस ने गुरुवार देर रात तीन उम्मीदवारों के टिकट बदलते हुए 88 नामों की दूसरी सूची की घोषणा की। इसके बाद कई जगहों पर विद्रोह शुरू हो गया है. जावरा, बुरहानपुर, रीवा, सिवनी मालवा, सेमरिया में दावेदारों ने विरोध किया। यहां कांग्रेस कार्यालय के सामने पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओं के बागी स्वभाव से कांग्रेस को चुनाव में नुकसान हो सकता है. वहीं पार्टी डैमेज कंट्रोल में भी जुट गई है.
महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का इस्तीफा
दूसरी सूची आने के बाद मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष कविता पांडे ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। कविता पांडे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि वह खुद को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से मुक्त करती हैं. धन्यवाद कविता पांडे रीवा से टिकट की दावेदारी कर रही थीं. पार्टी ने रीवा शहर से राजेंद्र शर्मा को टिकट दिया है.
-रतलाम ग्रामीण और जावरा सीट पर विरोध
कांग्रेस की दूसरी सूची आने के बाद कार्यकर्ताओं ने रात को कांग्रेस प्रत्याशी हिम्मत श्रीमाल का पुतला फूंका. यहां से वीरेंद्र सोलंकी और डीपी धाकड़ चुनाव लड़ रहे थे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर शीर्ष नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग की है. वहीं, कांग्रेस ने रतलाम ग्रामीण में लक्ष्मण सिंह डिंडौर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस नेता उन्हें बाहरी बताकर उनका विरोध कर रहे हैं.
बुरहानपुर में शेरा का विरोध
कांग्रेस ने बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा को टिकट दिया है. यहां अल्पसंख्यक उम्मीदवार घोषित करने की मांग हो रही थी, लेकिन कांग्रेस ने शेरा पर भरोसा जताया है. इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रात में ही शेरा का पुतला फूंका.
सिवनी मालवा में भी विरोध
कांग्रेस ने नर्मदापुरम के सिवनी मालवा से अजय बलराम को अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद रघुवंशी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने पार्टी के फैसले को गलत बताते हुए टिकट वापस लेने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
सामरिया में भी कार्यकर्ता नाराज हैं
रीवा जिले की सेमरिया सीट से कांग्रेस ने अभय मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. अभिय मिश्रा कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अभी तक कांग्रेस में शामिल नहीं हुए हैं. इससे पहले पार्टी ने उन्हें दूसरी सूची में उम्मीदवार बनाया था. पार्टी छोड़ने वालों को टिकट देने से स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.