मध्य प्रदेश

गोरबी पुलिस ने दो आरोपियों को 60 किलोग्राम हरे गांजे के साथ किया गिरफ्तार

सिंगरौली। घर के पास गांजे के हरे पौधे लगाकर खेती करने वाले दो आरोपियों को मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत बिरकुनिया से गिरफ्तार किया गया है।  आरोपियों के पास से कुल 60 किलोग्राम वजन के गांजे के हरे पौधे जप्त किये गये हैं जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख बतायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी ने उक्त मामले के संंबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष मामले का खुलासा किया।

मिली जानकारी के अनुसार गोरबी पुलिस ने कस्वा भ्रमण एवं ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर क्रमस: आरोपी वंशपती बैगा पिता कनिका उर्फ कालिका बैगा निवासी जिगनहवा टोला ग्राम विरकुनिया के कब्जे से मादक अवैध पदार्थ गाँजा का हरा पेड़ कुल 08 किलोग्राम कीमती 80,000/- रुपये का जप्त किया गया तथा सत्यनारायण यादव उर्फ लोले यादव पिता रामदयाल यादव निवासी अम्माडांड टोला ग्राम बिरकुनिया के कब्जे से कुल 65 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा के हरे पेड़ कुल वजनी 52 किलोग्राम: कीमती करीब 5,20,000/- रुपये का जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध एडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षकसिंगरौली के निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं के.के. पाण्डेय एस.डी.ओ.पी. सिंगरौली, अशोक सिंह परिहार निरीक्षक थाना प्रभारी मोरवा के कुशल मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक अभिषेक सिंह परिहार द्वारा संपन्न की गयी।

कार्यवाही में उप निरी. अभिषेक सिंह परिहार, सउनि गुलराज सिंह, सतीश दीक्षित, संतोष सिंह चंदेल, सउनि छत्रपाल पाण्डेय प्र.आर. नरेन्द्र यादव प्र.आर. राजबहोर प्रजापति, आर. कियामुद्दीन अंसारी, आर. विश्वजीत यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV