केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने चितरंगी के सिल्फोरी मे हितग्राही सम्मेलन को किया संबोधित

सिंगरौली। केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते जी आज चितरंगी विधानसभा के सिल्फोरी गांव मे विशाल हितग्राही सम्मेलन को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम मे मंत्री महोदय मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय विधायक अमर सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं वर्तमान जिला उपाध्यक्ष डाक्टर रविन्द्र सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी एवं प्रेमवती खैरवार विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की।
कार्यक्रम मे स्वागत उद्बोधन विधायक अमर सिंह ने प्रस्तुत किया तथा उन्होंने क्षेत्रीय विकास पर प्रकाश डालते हुये विधानसभा स्तर पर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने अपने वक्तव्य मे सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ सांगठनिक कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की।
हितग्राही सम्मेलन को संबोधित करते हुये मंत्री जी ने कहा कि जनजातीय समाज का हित अगर कोई सोचती है तो वो भारतीय जनता पार्टी है। समस्त जनजातीय नायकों को भाजपा ने समान दिया है, सैकड़ों योजनाएं चलाई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने समाज के हर वर्ग का ध्यान दिया है, देश की आधी आबादी को महिला आरक्षण देकर उनका सम्मान किया है। लाडली लक्ष्मी योजना के साथ बेटियां लखपति बनी हैं तो लाडली बहना योजना के साथ आज माताओं एवं बहनों को हमारी सरकार ने आत्मनिर्भर बनाया है। वर्षों से लंबित महिला आरक्षण बिल पास करके हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है। हमारे पास हमारी योजनाओं एवं उपलब्धियों का अंबार है जिससे हमे चुनाव जीतने मे कतई कठिनाई नहीं होगी। यहां उपस्थित हर व्यक्ति कहीं न कहीं शासकीय योजनाओं का हितग्राही है। हर व्यक्ति के जीवन मे सरकारी योजनाओं का लाभ कहीं न कहीं जरूर है। आप सब विधानसभा मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाइये और आपके जीवन को उत्कृष्ट बनाने का काम हमारी सरकार अनवरत करती रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक सुरेंद्र सिंह वैश्य ने तथा आभार प्रकटन का कार्य जिलामंत्री प्रवेंद्र धर द्विवेदी ने किया। सम्मेलन में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, चंद्रिका वैश्य, जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह, लालपति साकेत, जिला मंत्री कलावती यादव, पूनय गुप्ता वरिष्ठ नेता योगेंद्र द्विवेदी शोसल मीडिया प्रभारी राजीव तिवारी एवं राजेश दुबे उपस्थित रहे।