शांतिपूर्ण मतदान को लेकर मोरवा पुलिस ने आईटीबीपी के जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

सिंगरौली। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने हेतु पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है और शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। शुक्रवार शाम मोरवा में नगर निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने मोरवा पुलिस बल एवं आईटीबीपी के बटालियन के साथ मोरवा थाना क्षेत्र के कस्बे समेत आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च मोरवा मुख्य बाजार, मस्जिद तिराहा, सर्किट हाउस रोड, एलआईजी कॉलोनी इत्यादि जगहों से होते हुए झिगुरदह आदि जगहों पर गया। आईटीबीपी के 90 जवानों समेत मोरवा थाने के समस्त बाल के साथ पुलिस का यह फ्लैग मार्च जहां जहां गया लोग उनका कदमताल देख सिहर उठे। इस दौरान मोरवा निरीक्षक ने अवस्थित खड़े वाहनों को देखकर चालकों को फटकार भी लगाई।पुलिस द्वारा यह मार्च चुनाव के प्रति लोगों का मनोबल ऊंचा उठाने, जनमानस को भय मुक्त माहौल में घरों से निकलकर मतदान करने और किसी भी शरारती तत्व को गलत कार्य करने या दुर्भाग्यपूर्ण घटना को रोकना के उद्देश्य से किया जा रहा है।