जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की निर्वाचन की अधिसूचना, 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार दाखिल कर पाएंगे नामांकन

सिंगरौली । जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरूण परमार ने सिंगरौली जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी, 80 सिंगरौली एवं 81 देवसर के लिए निर्वाचन की अधिसूचना जारी की। निर्वाचन की अधिसूचना जारी होते ही तीनो विधानसभा क्षेत्र में नाम निर्देशन कि प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 अक्टूबर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ ही नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो गया है। विधानसभा क्षेत्र 79 चितरंगी , 80 सिंगरौली तथा 81 देवसर के नामांकन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय सिंगरौली में दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित किए गए रिटर्निंग ऑफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर के समक्ष दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार एवं चार अन्य व्यक्तियों को रिटर्निंग आफीसर कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन भी आवेदन पत्र दाखिल कर सकते हैं।आज अधिसूचना जारी होने पश्चात तीनो विधानसभा क्षेत्रो में से किसी भी अभ्यार्थी द्वारा अपना नामांकन दाखिल नही किया गया।