09 साल से फरार 04 वारंटियों को निवास पुलिस ने किया गिरफ्तार

लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई एवं गिरफ्तार वारंटियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक को पुलिस चौकी निवास थाना सरई द्वारा 04 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया गया । 09 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को ग्राम निवास एवं हरदी से गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वारंटी राजकुमार साकेत पिता जगसन साकेत विनय साहू पिता शिवराज साहू उमाशंकर महापात्र पिता केमला महापात्रा तीनों निवासी ग्राम निवास चौकी निवास थाना सराई जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश को प्रकरण क्रमांक 1092/14 धारा 379 आईपीसी तथा रामधनी साहू पिता मुन्नीलाल साहू निवासी ग्राम हरदी चौकी निवास थाना सरई जिला सिंगरौली म0प्र0 को धारा 138 पराक्रम अधिनियम के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। वर्ष 2014 से आरोपी न्यायालय में पेशी से गैरहाजिर चल रहे थे। जिस कारण न्यायालय द्वारा वांरटी का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी निवास, प्र.आर. आशीष त्रिपाठी, आर. सम्पत सिंह, आर. प्रवीण पांडेय, रविराज सिंह की अहम भूमिका रही ।