दो संदिग्ध वाहनों की जांच में दो लाख दो हजार नगद बरामद
झोंखों पुलिस ने की कार्यवाही, आदर्श आचार संहिता के परिपालन में चल रही सघन जांच

सिंगरौली। जिले के जियावन थाना क्षेत्र अंतर्गत झोखो चौकी चेक पोस्ट प्रभारी अनिल मिश्र के सघन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध वाहनों की जांच के दौरान लाखों रुपए नगद बरामद हुए हैं,नगद जप्त कर दोनो वाहनों के ऊपर चौकी प्रभारी द्वारा कार्यवाही की गई,बताया गया कि विधानसभा चुनाव के मदे नजर झोंखो चौकी चेक पोस्ट में सीधी के तरफ से बैढ़न जा रही वाहन क्रमांक एमपी 17 सी डी 3096 आई 10 चेक किया गया तो उक्त वाहन में बैठे सचदेवा पिता दिलीप कुमार उम्र 28 वर्ष के कब्जे से 1 लाख 17 हजार नगद जप्त किया गया,वहीं सीधी के तरफ से बैढ़न जा रही बिना नंबर की न्यू स्कॉर्पियो वाहन को चेक पोस्ट में चेक किया गया।
उक्त वाहन में बैठे श्याम मुरारी पिता बुद्धिमान सिंह उम्र 62 वर्ष पचौर थाना बैढ़न के कब्जे से नगदी रकम 85000 जप्त किया गया चौकी प्रभारी के द्वारा पूछताछ किया गया तो वाहन मे बैठे लोगों द्वारा आय व्यय संबंधित कोई प्रमाणित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया,जिस वजह से आदर्श आचार्य संहिता आयोग के दिशा निर्देशों की परिपालन में प्राप्त नगद राशि जप्त कर चौकी प्रभारी अनिल मिश्रा, पन्नालाल वर्मा के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।