मध्य प्रदेश
प्रोजेक्ट छलांग की हुई एफसी के साथ मीटिंग

चितरंगी,सिंगरौली। विकास खंड चितरंगी अंतर्गत रामचंद्र सेवा समिति चितरंगी द्वारा संचालित प्रोजेक्ट छलांग के तहत कक्षा 6 से 8 वी तक के छात्र छात्रों को शारीरिक मानसिक एव बौद्धिक विकास केलिए खेलकूद गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसको और बेहतर करने केलिए प्रोजेक्ट छलांग के प्रोग्राम मैनेजर रजनीश कुमार साहू द्वारा फिल्ड कोआडिनेटरो की मीटिंग बुलाई है जिसमे में डिब्रिफ वीकलीय शेयरिंग ओपन शेयरिंग मोटिव आउटकॉम फ्यूचर प्लान जैसे विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई जिसमे पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलोज शुभम सिन्हा विक्की शाह ने युक्त एजेंडे पर विस्तृत रूप से चर्चा किया।
फिल्ड कोआडिनेयर हरिहर चतुर्वेदी चम्पिका सिंह नेहा सिंह अरुण कुमार वर्मा उपस्थित रहे।