बंधौरा पुलिस ने 11 सौ ग्राम गांजा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत माड़ा थाना क्षेत्र की बंधौरा चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को कुल 11 सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बंधौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी राकेश कुमार गुप्ता पिता अदरक गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नगवा चौकी बंधौरा थाना माडा जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) मादक पादर्थ गांजा बिक्री हेतु अपने घर लेकर आने वाला है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया आरोपी राकेश गुप्ता को ग्राम नगवा में पकड़ा गया। वहीं दुसरा आरोप कृष्ण कुमार शाह पिता कन्हैयालाल शाह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बहेरी थाना माडा जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) जो अवैध मादक पदार्थ लेकर खोखरी से निकलने वाला है चौकी प्रभारी बंधौरा द्वारा मुखबिर के बताए स्थानों पर पुलिस टीम लगाकर दोनो आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए पहले आरोपी राकेश कुमार गुप्ता पिता अदरक गुप्ता अमर 18 वर्ष निवासी नगमा के कब्जे से 350 ग्राम गांजा जप्त किया गया एवं दूसरा आरोपी कृष्ण कुमार शाह पिता कन्हैयालाल शाह की कब्जे से 750 ग्राम गांजा जप्त किया गया दोनो अलग आरोपीयों को पकड़ा कर धारा 8/20बी, एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई ।
उक्त कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, कृष्ण कुमार पाण्डेय एसडीओपी मोरवा के मार्गदर्शन में संपन्न हुयी। कार्याही में थाना प्रभारी श्री विद्यावारिधी तिवारी के द्वाराा गठित टीम के चौकी प्रभारी बंधौरा उनि सदीप नामदेव, सउनि. विजय अग्निहोत्री,दिनेश तिवारी हरिनाथ सिंह उइके,प्रआर. हेमराज पटेल, मनीष शुक्ला आर. पुष्कर पोरवाल ,योगेश विश्वकर्मा सैनिक फूलचंद जायसवाल शामिल रहे।