मध्य प्रदेश

पुलिसकर्मी ने अर्द्धनग्न घूमते मानसिक विक्षिप्त को पहनाये नये कपड़े, सोशल मीडिया में वीडियो हो रहा वायरल

 

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। लगातार काम का दबाव व चौबिसो घण्टे ड्यूटी की वजह से पुलिसकर्मियों द्वारा आम जन से सही बर्ताव न करने की शिकायते कई बार मिलती हैं। परन्तु पुलिस का मानवीय चेहरा भी कई बार देखने को मिल जाता है। सिंगरौली जिले के सरई थाना में पदस्थ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ए एल अहिरवार का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कि पुलिसकर्मी के द्वारा एक अद्धविक्षिप्त असहाय युवक का बाजार से खरीदकर नये कपड़े पहनाये गये।

 

दरअसल सरई थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी रोज की तरह अपने कार्यों में व्यस्त थे इसी बीच बाजार में उन्हें मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में दिखाई पड़ा पुलिसकर्मी ने देर ना करते हुए संबंधित व्यक्ति को नया शर्ट व पैंट खरीदकर उसे पहनाया। इसमें देखने वाली बात यह रही की जिस तरह का शर्ट उन्होने खुद पहना उसी रंग व डिजाइन का शर्ट भी उन्होने विक्षिप्त को भी पहनाया।  इस दौरान सड़क से गुजरते हुए किसी व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का एक वीडियो बना लिया एवं सोशल मीडिया में वायरल कर दिया वीडियो वायरल होने के बाद से लगातार पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV