मध्य प्रदेश

सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे संदिग्ध को मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पकड़ा, कई आईडी कार्ड, उर्दू में लिखे दस्तावेज मिले

जबलपुर। एमपी के जबलपुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस ने केंट क्षेत्र के सैन्य क्षेत्र में घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सैन्य अधिकारी की वर्दी पहनकर घूम रहे संदिग्ध युवक की वर्दी पर ओसी साहब लिखा हुआ है। संदिग्ध के पास से कई आईडी कार्ड, तस्वीरें, उर्दू में लिखे दस्तावेज बरामद हुए हैं. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने संदिग्ध को केंट पुलिस को सौंप दिया है, अब पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.

इस संबंध में सीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि सेना की वर्दी पहने एक युवक सैन्य क्षेत्र में घूम रहा था. संदिग्ध युवक से पूछताछ की गई कि वह कहां तैनात है और उसकी रैंक क्या है तो वह घबरा गया। जब उसके पास रखे बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से कई आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, कई फोटो, उर्दू में लिखे दस्तावेज मिले। यहां तक ​​कि पारिवारिक विवरण भी मिल जाता है. मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध युवक को केंट थाने के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बिहार के इस युवक के पास मिले दस्तावेजों की भी जांच शुरू कर दी है.

मोबाइल फोन पर मिली दानिश अंसारी की चैट-पुलिस ने जब संदिग्ध ओसी साहब के मोबाइल की जानकारी निकाली तो उसके व्हाट्सएप पर दानिश अंसारी की चैट मिली, जिसमें उसने लिखा था कि लोहदन गांव के ओसी साहब को भारतीय सेना की ओर से बधाई दी गई है. संदिग्ध के पास से सफीना खातून का आधार कार्ड भी बरामद हुआ है. पुलिस संदिग्ध युवक से पूछताछ कर रही है कि वह सैन्य क्षेत्र में कब घूम रहा था, कहां रुका और कहां-कहां के लोगों से संपर्क किया। सैन्य क्षेत्र में यात्रा करने का उद्देश्य क्या है?

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV