मध्य प्रदेश

सिंगरौली संतोष वर्मा, देवसर प्रदीप शाह, चितरंगी प्यारेलाल चतुर्वेदी तथा चित्रकूट के विस चुनाव प्रभारी बने डाक्टर अश्वनी तिवारी

भाजपा ने 55 जिले के विधानसभाओं प्रभारियों की घोषणा

वैढ़न,सिंगरौली । भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी एवम प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने भाजपा प्रभारियों की मंगलवार को सूची जारी की । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी.डी शर्मा ने 55 जिले के विधानसभाओं के प्रभारियों की घोषणा की । जिसमे रीवा जिले से विभा पटेल , गूढ़ सुरेश शुक्ला , सिरमौर अलख नारायण केशरवानी , सेमरिया राजेंद्र पांडेय , त्योथर रमेश गर्ग , मऊगंज सत्य नारायण पांडेय, देवतालाब सज्रेश पांडेय , मनगवा राजेंद्र गौतम , सीधी जिले से मोतीलाल पटेल , सिहावल बृज बिहारी लाल शर्मा , धौहनी राम प्रसाद वैश्य , सिंगरौली जिले के सिंगरौली विधानसभा से संतोष वर्मा , देवसर प्रदीप शाह , चितरंगी प्यारेलाल चतुर्वेदी , सतना जिले के सतना से रामदास मिश्रा , चित्रकूट प्रभारी सिंगरौली जिले के भाजपा सदस्य , अमृत विद्या पीठ बीएड कालेज विंध्य नगर डायरेक्टर डाक्टर अश्वनी तिवारी , रैगांव नरेंद्र त्रिपाठी , नागौद विनोद तिवारी , मैहर रामकृपाल पटेल , अमरपाटन कैलाश गौतम , रामपुर बघेलान विजय तिवारी को बनाया गया ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV