साढ़े 4 लाख की हीरोइन के साथ आरोपी को नवानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। विधानसभा चुनाव के दौरान चौकस नवानगर पुलिस ने क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार में लगे एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसके पास से भारी मात्रा में हीरोइन बरामद हुई।सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व सीएसपी पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी द्वारा गठित टीम ने आरोपी की धरपड़ कर न्यायालय में पेश किया है।
जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम नंदगाव नवानगर तरफ एक व्यक्ति काले रंग के इनफिल्ड मोटरसाइकल बुलेट से अबैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक(हिरोइन) बिक्री करने हेतु निकला है। सूचना पर नवानगर पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर ग्राम नंदगाव रेल्वे ब्रिज के आगे तालाब के पास इनफिल्ड मोटरसाइकल बुलेट के साथ आरोपी विक्की उर्फ विक्रम प्रताप वर्मा पिता राकेश वर्मा उम्र 19 वर्ष सा. बनौली थाना विन्ध्यनगर को पकड़ा गया। पुलिस को उसके कब्जे से 45 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक (हिरोइन) कीमती 450000 रूपये मिली।
उक्त आरोपी की मोटरसाइकल बुलेट व हिरोइन जप्त कर उसे अपराध क्रमांक 508/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय बैढन में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।इस कार्यवाही में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह सउनि बीपी कोल सउनि जीवेन्द्र मिश्रा, प्र.आर जितेन्द्र सेगर, आर. दिलीप धाकड का सराहनीय योगदान रहा।