नामांकन के चौथे दिवस 3 नामांकन पत्र हुए दाखिल

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिवस कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली में एक, विधानसभा क्षेत्र देवसर में 2 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। , विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से आज किसी अभ्यार्थी द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद झा ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। 24 अक्टूबर को अवकाश के बाद 25 अक्टूबर को नामांकन चौथे दिवस तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली से श्रीमती रेनू शाह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही विधानसभा क्षेत्र देवसर से श्री लालपति के द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया गया तथा विधानसभा क्षेत्र देवसर से ही श्रीमती प्रमिला के द्वारा पिपुल्स ऑफ इंडिया (डेमोक्रटिक) के प्रत्यासी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अपर कलेक्टर श्री झा ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र चितरंगी से किसी भी प्रत्यासी के द्वारा अपना नामांकन दाखिल नही किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम समय सीमा 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक है।